मेरे सर पर हाथ रख दो राधा रानी ।जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हुआ हरिनाम संकीर्तन
शिव गोपाल मंदिर में हुआ वृंदा बन का नजारा। सुन्दर भवन सजाया गया
- Google+
- Google+
जालन्धर(हरीश शर्मा)
शिव गोपाल मन्दिर इमाम नासिर मैं जन्माष्टमी पर्व बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम पंडित सुरेश मिश्रा एव पवन मिश्रा ने पूजन कराया जिसमें मन्दिर के वरिष्ठ श्री गुलशन jaaggi ने ज्योति प्रज्जवलित की। उसके बाद गोड़िया सेवक वृंद के अंगद प्रभु एवं सहयोगियों ने प्रभु महिमा का गुणगान गणेश वंदना गुरु वंदना के साथ आरंभ कर ‘आज हमारी बात सुन लो राधा रानी मेरे सर पर हाथ रख दो राधा रानी भजन गाकर वातावरण भक्तिमय कर दिया। अंगद प्रभु ने कहा कि आज कुप्रथाओं के कारण आत्मा परमात्मा को नचाती है जो गलत हैं। उल्टा आत्मा को परमात्मा के आगे नाचते-गाते भगवान को रीजनi और मानना चाहिए नाकि प्रभु को नचना चाहिए। उन्होंने महामंत्र की महिमा बताई। और कहा के हरि से बड़ा हरि का नाम।इस अवसर पर पंजाब केसरी हिंद समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक श्री विजय चोपड़ा जी ने संकीर्तन मैं पहुंच कर सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी। योगाचार्य varinder शर्मा ने कमेटी को धार्मिक कार्य करने पर बधाई दी। इस अवसर पर विधायक बाबा हैनरी ने भी हरिनाम संकीर्तन मैं पहुंच कर बच्चों को सनातन के साथ जुड़ने के लिए कहा।उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे के कारण अपनी सभ्यता भूल रही हैं। इस अवसर रात 12 बजे शंखनाद कर लड्डू गोपाल का पंचामृत से अभिषेक किया गया और छप्पन भोग अर्पित किए गए। इस अवसर पर केक काट कर सभी को भगवान के जन्म पर बधाईयाँ दी गई। और नंद के आनंद भयों जय कन्हैयालाल लाल की का जय घोष किया गया। इस मोका पर मन्दिर कमेटी ने आए हुए मेहमानों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। इस मोका पर कमल टण्डन प्रमोद मल्होत्रा सतपाल कश्यप नीना मेहता प्रेम मेहरा पूनम टण्डन पंडित मनोहार लाल शर्मा रोमा मेहरा पूजा मीनाक्षी विजय सेठी शाम सुन्दर शर्मा विनोद टोनी पार्षद बबी चढ़ा उषा कश्यप मधु शर्मा परवीन एवं बडी संख्या में प्रभु प्रेमी शमिल हुए। आरती के बाद प्रसाद एवं चरणामृत वितरित किया गया
Post Views: 37