शिव मंदिर स्त्री सत्संग सभा एवं हरबंस नगर न्यू हरबंस नगर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य ने श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के निमंत्रण के निमित्त आए पूजित अक्षतों का वितरण धूमधाम से किया

0
49

घर-घर पहुंच रही राम भक्तों की टोलियां, दे रहीं प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

  • Google+
  • Google+
  • Google+
  • Google+

(पंजाब रिफ्लैक्शन)जालंधर,कपूर

श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के निमंत्रण के निमित्त आए पूजित अक्षतों का वितरण धूमधाम से किया जा रहा है। रविवार को हरबंस नगर के शिव मंदिर, हरबंस नगर एवं न्यू हरबंस नगर में अक्षत का वितरण किया गया। रामभक्तों की टोलियां जय श्रीराम का उद्घोष और भजन-कीर्तन करते घर-घर पहुंची और अक्षत वितरित किया और इसके साथ में श्रीराम मंदिर के चित्र व पत्रक दिए। पत्रक में भगवान श्रीराम मंदिर के बारे में विस्तृत लेख तो लगा ही है। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या करना है। इसकी भी जानकारी दी गई है। हरबंस नगर के घरों में पहुंचे राम भक्तों ने अक्षत प्रदान करते हुए 22 जनवरी को अपने निकटतम मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना करने, घर को सजाने तथा रात में दीपोत्सव मनाने का का अनुरोध किया। इस मौके पर शिव मंदिर स्त्री सत्संग सभा की सदस्य दर्शन रानी, रजनी पुरी, चंद्र प्रभाकर, डॉक्टर रीना, रोजी, कमलेश, अंजू, सुनीता, सविता, रितु, चंपा, अनुपमा, स्नेहा, पूजा सिक्का, अर्पण कक्कड़, पूजा पुरी, अरुणा मरवाहा, किरण मलिक, कृष्णा मौजूद थी। इस मौके पर हरबंस नगर न्यू हरबंस नगर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य प्रोफेसर योगराज शर्मा, तरुण राजा, प्रभात शर्मा, बालकिशन मैनी, देसराज खरबंदा, विकास पाहव, राजीव राजपाल, विक्रांत मरवाहा, जगजीत सिंह, एडवोकेट रविंद्र कुमार, राजेश नंदा, दीपन नंदा, भूषण मेहता, सुमित सोनिक, राजेश शर्मा, सनी खन्ना, मनीष सोनिक, मोहित दुग्गल, दिनेश कुमार, रवि शर्मा, प्रिंस शर्मा, वर्मा जी, सुरेश चोपड़ा, वरुण बंसल, ओपी शर्मा, अरुण पुरी, राजन मल्होत्रा, प्रदीप कुमार अत्री, अनिल कोहली, नरेश पुरी सहित कई राम भक्त मौजूद थे।

LEAVE A REPLY