अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने भगत पूर्ण सिंह की पुण्यतिथि पर विनय मन्दिर ग्रीन माडल टाउन में 101 पौधे वितरित किऐ

0
17
अलायंस क्लब

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण की सेवाएं सराहनीय-बलराज ठाकुर

जालंधर 6 अगस्त (सुनील कपूर)- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान कुलविंदर फुल्ल एंव मुख्य मेहमान कौंसलर बलराज ठाकुर की अगुवाई में सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए भगत पूर्ण सिंह की पुण्यतिथि पर क्लब की तरफ से विनय मन्दिर ग्रीन मॉडल टाउन में लोगों को 101 पौधे वितरित किए। फुल्ल ने कहा कि ईंटरनेशनल अलायंस क्लब के मिशन जल जीवन हरियाली अभियान के अन्तर्गत 5वां पौधारोपण समर्पण क्लब द्वारा किया गया । हम ने इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का अभियान चलाया है ।

ठाकुर साहब ने क्लब की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि समर्पण क्लब सही मायने में समाज की सेवा कर रहा है, इनके मानवता की सच्ची सेवा के सभी कार्य सराहनीय हैं। महेंद्रू साहब ने सभी आए हूए सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि घर में जन्मदिन, शादी की सालगिरह पर एक पौधा जरूर लगवांऐ। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ऐली संजीव ओबराय थे।

इस मौके पर वी डी जी 2 एन के महेंद्रू , पूर्व गवर्नर जे एस डांग, असिस्टैंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा , पूर्व प्रधान केवल शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक बजाज, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ ई मीडिया जगन नाथ सैनी, गुलजारी लाल गुप्ता, संजीव ओबराय, हर्षवर्धन शर्मा , ऐ के बहल, सेवा सिंह, राम प्रकाश गंभीर, आर पी शर्मा, राजेंद्र शर्मा, विमल धवन, डाक्टर भोलोबासिया एंव अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY