श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में एक विशाल प्रभात फेरी निकाली जाएगी

0
17
श्री कृष्ण जन्माष्टमी

जालंधर 23 अगस्त (सुनील कपूर)- श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग से रविवार को प्रातः 6:00 बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में एक विशाल प्रभात फेरी निकाली जाएगी। मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि यह प्रभात फेरी मंदिर से प्रारंभ होकर मंडी रोड, गोबिंदगढ़ मोहल्ला, सेंट्रल टाउन, रियाजपुरा, प्रताप बाग से होती हुई वापस मंदिर में विश्राम होगी। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार भगवान के प्रकट होने से पहले देवताओं ने भगवान की स्तुति की थी, उसी का स्मरण करते हुए यह प्रभात फेरी निकाली जा रही है ।

27 अगस्त मंगलवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव बहुत धूमधाम से मंदिर में मनाया जाएगा । सुबह 10:00 बजे श्रीमद् भागवत का पाठ प्रारंभ होगा और रात्रि 8:00 बजे से 12:00 तक श्री हरि नाम संकीर्तन और उसके बाद भगवान का अभिषेक होगा। 28 अगस्त को रात्रि 7:30 बजे से 10:00 बजे तक नंद महोत्सव मनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY