नवदीप जरेवाल के प्रयास से जे. पी नगर हरबंस नगर रोड से कूढ़े की हुई सफाई

0
53
नवदीप जरेवाल

जालंधर 23 अगस्त (सुनील कपूर)- समाज सेवक तथा कांग्रेसी नेता नवदीप जरेवाल शालू ने साथियों सहित नगर निगम जालंधर के कमिश्नर गौतम जैन जी को कुछ दिन पहले वार्ड 46 में आ रही समस्याओं के बारे में बताया गया जिस में सीवरेज ब्लॉक की समस्या और स्ट्रीट लाइट ना चलना और मुख्य तौर पर हरबंस नगर मैन रोड पर जो खाली प्लॉट है जहां पर लोगों को बहुत समस्या आ रही थी क्यों कि कूड़ा रोड तक आ गया था पास मे ही स्कूल, मन्दिर, गुरुद्वारा साहिब भी है।

रोज यहां से काफी लोग निकलते हैं और कुडे से उठने वाली बदबू का काफी सामना करना पड़ता था इसको लेकर कमिश्नर साहिब को मांग पत्र दिया गया कि जल्द से जल्द इस प्वाइंट को क्लीयर करवाया जाए और आज सुबह से नगर निगम की टीम लगी हुई है जेसीबी और टिप्पर की मदत से प्वाइंट क्लीयर करवा दिया गया है उन्होंने इस कार्य के लिए कमिश्नर गौतम जैन का धन्यवाद किया तथा उम्मीद जताई कि आगे भी अगर वार्ड में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नगर निगम की तरफ से उसे जल्द से जल्द हल किया जाएगा

LEAVE A REPLY