शिव दूर्गा मंदिर बस्ती गुँजा में हर्षेुलास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्मष्टमी पर्व

0
34
कृष्ण जन्मष्टमी

जालंधर 28 अगस्त (सुनील कपूर)- पूरे भारत में श्री कृष्ण भगवान के जन्म के उपलक्ष्य कृष्ण जन्मष्टमी पर्व पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जालन्धर महानगर के हर छोटे मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों तथा सुगिन्धत फूलों से सजाया गया बस्ती गुँजा स्थित शिव दुर्गा मंदिर में कृष्ण जन्ष्टमी पर्व पर धार्मिक आयोजन किया गया मंदिर को रंग बिरंगी लाइटो तथा सुगिंधत फूलों से सजाया गया दोपहर को मंदिर की स्त्री सत्संग सभा की और से भजन कीर्तन किया गया।

शाम को मंदिर में भक्तों की लम्बी लम्बी कृष्ण महाराज को नत्मस्तक होने के लिए लग गई रात को श्री श्यामा श्याम परिवार (श्रीजी परिवार) ने प्रभू महिमा का गुणगान किया भजन गायक सुमित कपूर, दीपक धीर द्वारा गाए मधूर भजनो पर आई हुई संगत खूब झुमी मंदिर कमेटी की तरफ से भक्तो को किसी प्रकार की अवस्था ना हो उसके पूरे प्रबंध किए गए थे मंदिर की तरफ से विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ आई हुई संगत में प्रशाद के रूप में वितरित किए गए।

रात ठीक 12 बजे प्रभू के जन्म पर पूरा ऐरया जैकारों से गुँज उठा कार्यक्रम को सफल बनाने में नव कुन्द्रा, बावा जैरथ, राजीव चुघ, लवली वर्मा, सुनील कुमार, पंडित अश्वनी, तरुण अरोड़ा, देव नारंग, रिष्भ, पारस अरोड़ा, मोहित हुरिया तथा अन्य सदस्यों ने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY