जालंधर 9 सितंबर (सुनील कपूर)- शिव कला मंच द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, मॉडल हाउस के सत्संग हॉल में करवाई जा रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्री कृष्ण बाल लीला और गोवर्धन पूजा व्याख्यान किया गया I
कथा व्यास पं. दीनदयाल शास्त्री ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का संक्षिप्त वर्णन किया जिसमें उनके विभिन्न नाम को विस्तार पूर्वक बताया और पूतना मोक्ष पर भी प्रकाश डाला I गोवर्धन लीला के वर्णन के साथ कथा को विश्राम दिया गया I
कथा के उपरांत विभिन्न लंगर प्रसाद भी वितरित किए गए I
मुख्य यजमान अनिल यादव और उनके परिवार द्वारा पूजा अर्चना और आरती की गई I
राजेश पांडे, अनुराग पांडे, सूरज तिवारी, सोनू मिश्रा, रोहित मिश्रा, अभिषेक मिश्रा और गौरव तिवारी द्वारा भजन संकीर्तन और पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई I
इस अवसर पर प्रधान गणेश भगत, चेयरमैंन सुरेंद्र शर्मा, अजय तकियार, वरिंदर मल्होत्रा, हेमंत शर्मा, गिरधारी लाल, आर. एस. राणा, वीरभान भगत, भूपेंद्र नारंग, सुमित कालिया, अनिल पाराशर, उर्मिल कपूर, नरेंद्र भगत नरेंद्र करवल सुरेंद्र भोला हरजीवन गोगना, धीरज सहगल, सतनाम अरोड़ा और कार्तिक अशोक कुमार केवल कृष्ण चावला पंडित राजमणि मेघराज शास्त्री भी उपस्थित थे I