दिव्य श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के लिए भूमि पूजन किया

0
55
दिव्य श्रीमद् भागवत कथा

श्री राधा कुंज बिहारी सेवा समिति (रजि.) जालंधर द्वारा पंजाब में पहली बार पूज्य श्री इंद्रेश जी महाराज (वृंदावन वासी) महाराज के मुखारविंद से दिव्य श्रीमद् भागवत कथा 19 से 25 सितम्बर

जालंधर 9 सितंबर (सुनील कपूर)- श्री राधा कुंज बिहारी सेवा समिति (रजि.) की ओर से दिव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 19 से 25 सितंबर तक प्रतिदिन शाम 5 से रात 9 बजे तक साईं दास स्कूल ग्राउंड, पटेल चौक जालंधर में होगा l

इस उपलक्ष्य में श्री गिरिधर लाल जी की अध्यक्षता में आज बड़े हर्ष और उल्लास से पूरी समिति एवं पंडित गरुड़ प्रकाश शुक्ला द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया l इस विशाल दिव्य श्रीमद् भागवत कथा मे विश्व विख्यात संत भागवत भास्कर पूज्य श्री कृष्णचन्द्र शास्त्री जी महाराज (श्री ठाकुर जी) , परम पूज्य सद्गुरु श्री ऋतेश्वर जी महाराज , परम पूज्य श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी (बागेश्वर धाम) महाराज , महाराज श्री अनिरुद्धाचार्य जी , जगद्‌गुरु रामानुजाचार्य, परम पूज्य स्वामी डॉ. राधवाचार्य जी महाराज , बाबा बाल जी (उना, हिमाचल प्रदेश), बाबा लाल दयाल जी (ध्यानपुर वाले) , श्री मन्माध्व गोडेश्वर वैष्णवाचार्य श्री पूण्डरीक गोस्वामी जी महाराज , गोवत्स श्री राधाकृष्ण जी महाराज, देवी चित्रलेखा जी , कृष्णानन्द जी, महाराज (भूरी वाले), स्वामी रामसुंदर दास जी (ध्यानपुर वाले), स्वामी शांता नंद जी (उदासीन आश्रम), स्वामी राम जी (हरिद्वार), अवधूत संत अमरदास जी (रोपड़ वाले) , बालक योगेश्वर जी (बद्रीनाथ धाम), पूजनीय संत : श्री सतीश साई जी, आचार्य श्री भगवत प्रसाद तिवारी (श्री धाम वृंदावन), कामेश्वर चौपाल जी (ट्रस्टी श्री राम जन्म भूमि मंदिर, आयोध्या), आचार्य भुवनेश शुक्ला जी महाराज (वृंदावन धाम) , स्वामी सच्चिदानंद जी (हिसार वाले), महंत दीपिका जी डेरा अलावलपुर, गगन देवी जी, महामंडलेश्वर महंत प्रेम दास जी , बाबा राज किशोर जी ,स्वामी कृपा सागर जी ,महाराज स्वामी सिकन्दर जी , महामंडलेश्वर महंत केशव दास महाराज ,महंत बंसी दास जी महाराज ,महंत पवन कुमार दास (रुड़कां वाले) , महंत पवन कुमार दास (पट्टी वाले) ,पवन दास जी (जंडू सिंघा), स्वामी शिवा भारती जी (शिवा आश्रम), सिया शरण दास जी महाराज , हरि रामदास जी महाराज ,जतिन विनोद अग्रवाल जी,महावीर शर्मा जी का सानिध्य प्राप्त होगा l

इस भव्य आयोजन की शुरुआत 18 सितंबर को विशाल कलश यात्रा के साथ शुरू होगी l यह यात्रा कंपनी बाग चौक से शाम 5:00 बजे प्रारंभ होगी जो भगवान वाल्मीकि चौक, बस्ती अड्डा, पुरानी सब्जी मंडी, पटेल चौक से होती हुई साईं दास स्कूल ग्राउंड तक जाएगी l इस कलश यात्रा में लगभग 1100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर और लगभग 500 सेवादार हाथ में झंडे लेकर अपना योगदान देंगे l कलश यात्रा के दौरान पांच प्रमुख संकीर्तन मंडलीया हरि नाम संकीर्तन करेगी I
इस आयोजन में संजीव वर्मा,नीलम वर्मा,मेजर अरोड़ा ,गौरव भल्ला, वीणा भल्ला,विशाल चौधरी, मनवीत कौर,ईशु महेंद्रू पिंकी,शांति महेंद्रु ,गौरव त्याल प्रीति त्याल, ललिता सखी,पवन वार्ने, मधुकर शर्मा, राहुल महेंद्रु , अशोक सहदेव,कृष्ण गोपाल बेदी, संदीप बेदी , दीपक गोगना ,धीरज सेठी ,प्रिंस सैनी, भजन गायक अशोक शर्मा, आशु शर्मा ,मीना शर्मा, हित पारस ,पार्थ सारथी, पलक चूरमा , निकुंज, गोपाल, मनी कनौजिया , मनोज ,राकेश ठाकुर ,जितेंद्र अरोड़ा,जिनेश अरोड़ा ,अमित वर्मा , एडवोकेट रवीश मल्होत्रा , कमलजीत मल्होत्रा, संजीव शर्मा , राजकुमार ,मोनू मौजूद थे l

कल कलश यात्रा के उपलक्ष में समिति द्वारा रविवार 08/09/2024 को शाम 4:00 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर, मॉडल हाउस में सभी मंदिर कमेटीयां उपस्थित होकर इस समारोह को भव्य रूप देने के लिए चर्चा करेंगे

LEAVE A REPLY