रस्ता मुहल्ला में 7 से 12 सितंबर तक मनाया जाएगा 11वां गणपति महोत्सव

0
48
गणपति महोत्सव

जालंधर 10 सितंबर (सुनील कपूर)- हर वर्ष की तरह इस बार भी रस्ता मुहल्ला नजदीक पंजपीर बाजार में गणपति महोत्सव बड़े ही हर्षोउलास के मनाया जा रहा है महोत्सव की अध्यक्षता कर रहे समाज सेवक विकास तलवाड़ ने बताया कि सात सितंबर को बैंड बाजे तथा ढोल ताशे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाल गणपति महाराज की शोभा यात्रा निकाली गई जिसका बाजार वालों ने भव्य स्वागत किया

गणपति महोत्सव
  • Google+

8 से लेकर 12 सितंबर तक रोजाना रात भव्य चौकी करवाई जा रही है जिसमें पंजाब की मशहूर भजन मंडलिया गणपति महाराज का गुणगान करेंगी आज अनिल शहजादा एण्ड पार्टी ने प्रभू महिमा का गुणगान किया पूरा पंडाल गणपति बप्पा मोरिया के जैकारों से गुँज उठा प्रधान तलवाड़ ने बताया कि रोजाना चौकी उपरांत विशाल भंडारा भी होगा इस मौके पर नवन सेठी , अजय कुंडिया , अमित कुमार तथा अन्य गणमान्य मौजूद थे

LEAVE A REPLY