जे पी जि ए द्वारा करवाए गए 9वें किसान मेले में सासंद चन्नी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ की शिरकत

0
20
किसान मेले

जालंधर 10 सितंबर (सुनील कपूर)- जे पी जी ए द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी करतारपूर की दाना मण्डी में किसान मेले का आयोजन किया गया जिसमें शामिल कम्पनियों ने किसानी में उपयोग होने वाले उपकरणों के साथ साथ किसानो को बढ़िया बीजों के बारे में जानकारी दी गई इस मेले में विशेष रूप से पहुँचे साँसद चरणजीत सिंह चन्नी ने इस मेले की प्रशंसा करते हुए कहा कि वैसे तो अभी युवा पीढ़ी काफी पढ़ी लिखी है और उन्हे पूरी समझ है खेती के लिए कौन सा बीज बढ़िया है

कीड़ों से बचने के लिए कौन सा सप्रे बढ़िया है , कौन सी खाद बढ़िया है मगर फिर भी जिन किसानों के बच्चे बाहर चले गए है वो कम पढ़े लिखे है और उन्हें समय के मुताबिक क्या क्या बदलाव जरूरी है उसके लिए उन्हे ऐसे मेलो से उन्हे बहुत फायदा होगा इस मौके पर उनके साथ जिला दिहाती की प्रधान रेणू सेठ , शाहकोट से विधायक लाडी शेरुवालिया , नकोदर से कांग्रेस पार्टी के हल्का इंचार्ज नवजोत सिंह दहिया , पूर्व पार्षद तथा सिटी प्रधान हरबंस कौर , पार्षद तथा शहरी प्रधान बाल मुकंद बॅली , प्रधान करतारपूर गोपाल सूद तथा अन्य इलाका निवासी मौजूद थे

LEAVE A REPLY