
जालंधर 22 अकतुबर (कपूर)- गोबिन्द गौधाम गौशाला लांबडा के प्रधान अभिषेक बख्शी ने आज गौशाला में हुए एक सादे समारोह में विनय कपूर को गौशाला के उप प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी।
अभिषेक बख्शी गौमाता तथा सनातन धर्म के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यो के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं । उनका मानना है कि गाय के सम्मान से समाज तथा देश में खुशहाली आएगी। गाय को उसका खोया सम्मान दिलाने के लिए सभी गाय की सेवा करें।
उन्होंने कहा कि हम सब एक जुट होकर इस कार्य में लगे तभी गौमाता का उत्थान होगा ।आज अपने संगठन को और मजबूती देने के चलते जालंधर के प्रसिद्ध समाज सेवक तथा नौजवान नेता विनय कपूर को गौशाला के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस मौके विनय कपूर ने कहा कि हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया है मगर गाय आज सड़क पर भटक रही है। सरकार के द्वारा गौ संरक्षण को लेकर कारगर प्रयास नहीं किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि लोगों को भी इस दिशा में अपना धर्म निभाना चाहिए। कहा कि आबादी बढ़ने पर दूध और घी की खपत बढ़ती जा रही है ऐसे में लोगों को शुद्ध दूध के लिए गाय की सेवा कर पुरानी व्यवस्थाओं से जुड़ना होगा।
उन्होंने आगे बताया कि वह भी इसी कारण गोबिंद गौधाम गौशाला लांबडा के प्रधान अभिषेक बख्शी के गौमाता के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर उनके साथ जुड़े हैं ताकि हम सब मिलकर गौमाता तथा देश हित में कार्य कर सकें।