श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर (हरि बोल मंदिर) द्वारा निकली जा रही प्रभात फेरिया

0
14
श्री चैतन्य महाप्रभु

जालंधर 22 अकतुबर (कपूर)- श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर (हरि बोल मंदिर) द्वारा निकली जा रही प्रभात फेरिया की श्रृंखला में आठवीं प्रभात फेरी श्री रामदेव वर्मा व मनीष वर्मा के निवास स्थान विक्रमपुर से निकाली गई।

संकीर्तन का शुभारंभ पुजारी दीनार्ति हर दास, श्रीनिवास दास, रेवती रमन गुप्ता, राजेश शर्मा, कपिल शर्मा, मिंटू कश्यप, मनोज कौशल, सुरेश कुमार और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।

केवल कृष्ण जी ने कहा कि अगर वास्तव में मनुष्य जीवन का लाभ उठाना है तो जीवन में सहनशीलता का होना बहुत जरूरी है। भगवान का भजन करने वाला सब का सम्मान करता है, पर अपने मान-सम्मान की इच्छा नहीं रखता है और सहनशील होता है।

प्रभात फेरी में सबसे आगे चल रही श्री चैतन्य महाप्रभु श्री श्री राधा माधव जी की पालकी की सेवा प्रेम चोपड़ा, गुरविंदर, निशु गुप्ता, संजीव खन्ना, विनीत अरोड़ा, द्वारा की जा रही है।

प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया

प्रभात फेरी के मार्ग में सलील बाहरी, रजनी बाहरी (पूर्व काउंसलर), मनोरंजन मदान, रमेश मेहता, अजय खन्ना, अभिलाष शर्मा, योगेश्वर शर्मा, नरेंद्र चोपड़ा जितेंद्र चोपड़ा, केशव चड्ढा, सुनील कनौजिया, राजेश कन्नौजिया, चिंतपूर्णी मंदिर प्रबंधक कमेटी विवेक वर्मा, सुनील सुरी और विक्रमपुर निवासियों द्वारा प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया।

प्रभात फेरी में – जय गोविंद जय गोपाल केशव माधव दीनदयाल, राधे राधे गोविंद गोविंद राधे, जय जय राधा रमण हरि बोल व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन में सभी भाव विभोर होकर नृत्य करते हुए चल रहे थे।

मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि 23 अक्टूबर की प्रभात फेरी संजय गुप्ता के निवास स्थान 158/159, ग्रीन पार्क से निकलेगी ।

प्रभात फेरी में अजीत तलवाड़, राजेश कालरा, दीपक बंसल, अजय अग्रवाल, संजय पांडे, दीपक अग्रवाल, राजेंद्र लूथरा, राजीव ढींगरा, राजन गुप्ता, नवल, चेतन दास, शशि भूषण, ओम भंडारी, ललित अरोड़ा, राकेश चोपड़ा, विकास ठुकराल, गौरव मिगलानी, लवलीन, अश्विनी सेठ, पुनीत चोपड़ा, हेमंत थापर, वैभव शर्मा, करणवीर, डॉ मनीष अग्रवाल, दिनेश शर्मा , विशाल भल्ला, अजय अरोड़ा, राकेश कोछड, अमित जिंदल, दीपक चोपड़ा, केशव चोपड़ा, जितेंद्र मोहन, ललित अग्रवाल, रोहित सूद, चेतन शर्मा, जोगिंदर पाल, कृष्ण गोपाल व अन्य शामिल हुए।

LEAVE A REPLY