बाबा बालक नाथ जी की पूजा अर्चणा करने वाले जीवन में संसार के सभी सुखो को प्राप्त करते हैं : बाबा कैलाश नाथ

0
23
बाबा बालक नाथ जी

जालंधर 22 अकतुबर (कपूर)- मंदिर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ कैलाश धाम मुहल्ला बानिया बस्ती शेख जालन्धर (पंजाब) की संचालिका माता शशि किरण शर्मा ने हवेलिया वैलशिया होम्स सैक्टर नंः नोइडा में आयोजित बाबा बालक नाथ जी की चौंकी ( संकीर्तन ) की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज का युवा पीढ़ी तथा बच्चों को नशो से बचाने के लिए धार्मिक प्रोग्रामों तथा मंदिर इत्यादि धर्म संस्थानों में लेजाना जरूरी है जिससे उन्हे अपने धर्म तथा शास्त्रों के बारे में पता चल सके कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री रविन्द्र अग्निहोत्री, श्रीमति कांता रानी, विशाल अग्निहोत्री, जोती शर्मा अग्निहोत्री, राजन बाबा, शिवांश अग्निहोत्री तथा कुमारी वंशिका ने गणपति , नवग्रह तथा ज्योति पूजन के साथ हुआ

कैलाश धाम जालन्धर के परमाध्यक्ष श्री 108 सिद्ध बाबा कैलाश नाथ जी ने शिव भक्त बाबा बालक नाथ जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा बाबा बालक नाथ जी की पूजा करने वाले अपने जीवन में संसार के सभी सुखों को प्राप्त करते हैं कैलाश धाम के व्यवस्थापक राजन बाबा जी ने बाबा जी की चौकी में आए हुए सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया महंत कालाराम कलयुगी , भगत सुरेश कुमार , रोमी भट्टी तथा बाबा आकाश नाथ जी ने बाबा बालक नाथ जी की महिमा का गुणगान किया इस पावन अवसर पर राहूल अग्निहोत्री , शिवम , सुष्मिता आनंद , शिव कुमार , इंशात शर्मा , सुमन कुमारी , मंजू बाला , बिक्की अनु , गौरी , रमेश कुमार को श्रीमति सिम्मी बमोतरा ने अग्निहोत्री परिवार की ओर से सभी को माँ की चुनरी तथा समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया बाबा जी की आरती के पश्चात बाबा बालक नाथ जी के विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया।

LEAVE A REPLY