समाज सेवक रितेश सूद ने 50वीं बार सिविल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स डोनेट किए

0
23
समाज सेवक रितेश सूद

जालंधर 22 अकतुबर (कपूर)- जाने-माने समाज सेवक रितेश सूद ने अपनी सेवा भावना का एक और बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए 50वीं बार जालंधर सिविल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स दान किए। इस महत्वपूर्ण अवसर पर ब्लडमैन जितेन्द्र सोनी जोकि 167 बार रक्तदान कर चुके है को राज्य स्तरीय समारोह में विगत दिवस सम्मानित किया गया, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन के डायरेक्टर अमनदीप मित्तल, हृदयेश सोनी, समाज सेवक, कपिल वर्मा, समाज सेवक, जितेन्द्र सोनी, जयेश सोनी, समाज सेवक और सुखविंदर सिंह भी मौजूद थे।

इस अवसर पर ब्लथमैन जितेन्द्र सोनी ने रितेश सूद की इस सेवा भावना की सराहना की और कहा कि उनका यह योगदान समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने लोगों से भी नियमित रक्तदान और प्लेटलेट्स दान के लिए आगे आने की अपील की।

श्री अमनदीप मितल ने कहा कि कोई भी स्वाथ्य प्राणी जो 18 से 65 वर्ष की आयु का हो रक्तदान कर सकता है ।

रितेश सूद ने कहा कि रक्तदान और प्लेटलेट्स दान जीवन बचाने का एक महत्वपूर्ण तरीका है, और वह इसे नियमित रूप से करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY