इनोसेंट हार्ट स्कूल जालंधर में प्राइवेट स्कूलों के टीचर्स का नैशनल एचीवमेंट सर्वे (N.A.S ) के संदर्भ में विशेष सैमीनार चल रहा है

0
262

जालंधर (नीतू): 12 नवंबर को होने देश भर में होने वाले नैशनल एचीवमेंट सर्वे (N.A.S)के मद्देनजर आज इनोसेंट हार्ट स्कूल जालंधर में प्राइवेट स्कूलों के टीचर्स का विशेष सैमीनार चल रहा है। जिस में टीचर्स को विशेष सिखलाई दी जा रही हैं।  पिछली बार 2017 में नैशनल एचीवमेंट सर्वे (N.A.S)  का आयोजन NCERT द्वारा किया गया था। इस बार 2021 में नैशनल एचीवमेंट सर्वे (N.A.S

  • Google+
  • Google+
  • Google+
)का आयोजन CBSE द्वारा किया जा रहा हैं। सैमीनार में टीचर्स  को अलग अलग विषय जिनका पेपर होगा उस संदर्भ में टीचर्स को विशेष सिखलाई दी जा रही हैं ताकि वह अपने अपने स्कूलों में जाकर बच्चों को  इसकी तैयारी करवा सके। इस सैमीनार में BNO श्रीमती सुनीता सहोता, BM श्री मुनीष कपूर, BM श्रीमती शीखा, द्वारा विशेष रुप से आए हुए टीचर्स को सिखलाई दी जा रही है।

LEAVE A REPLY