श्री केदारनाथ धाम यात्रा दोरान पिछले कुछ वर्षों से सोनप्रयाग शटलपुल के पार (उत्तराखंड) भण्डारा लगाने वाली एकमात्र संस्था श्री केदारनाथ लंगर कमेटी रजि. जालन्धर कीं तरफ से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चौथे विशाल भण्डारे का आयोजन सभी शिव भक्तों के सहयोग से तिथि 04 मई 2022 से किया जा रहा है
श्री केदारनाथ लंगर कमेटी के चैयरमैन जनेश अरोड़ा की रहनुमाई एवं अध्यक्ष सजीव शर्मा की अध्यक्षता में आज श्री गौरी शंकर मन्दिर कालीया कालोनी जालन्धर से दूसरा जत्था ट्रकों में भण्डारा सामग्री एवं गद्दें – कम्बल आदि सामान के साथ रवाना किया गया इस मौके पर चैयरमैन जनेश अरोड़ा, अध्यक्ष सजीव शर्मा, सीनियर उपाध्यक्ष जतिंदर कुमार, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, महासचिव जतिंदर अरोड़ा, संगठन सचिव शिव सूद, लंगर इंचार्ज वरिदंर पाल आदि ने मिल कर झंडी दे कर ट्रकों को रवाना किया
श्री केदारनाथ लंगर कमेटी रजि. जालन्धर के महासचिव जतिंदर अरोड़ा ने बताया कि जालन्धर वासियों एवं कुछ बाहरी शाखाओं ( पठानकोट, दिल्ली, सहारनपुर, जगाधरी, सिद्धीपेट ) के सहयोग से हमारी संस्था भण्डारे में शुद्ध भोजन के साथ साथ भण्डारे में ठहरने एवं दवाईयों की व्यवस्था भी करती हैं
वृंदावन धाम से आचार्य श्री नीरज कुमार पाराशर जी से जाने 14 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार का अपना दैनिक राशिफल *दिनाँक:-14/11/2025,शुक्रवार*
दशमी, कृष्ण पक्ष,
*💮🚩 दैनिक राशिफल...