शिव शक्ति मंदिर बैंक एन्कलेव में माघ मास पर हवन किया गया

0
47

  • Google+
  • Google+

कैप्शन कथा करते पंडित कमलेश शास्त्री, हवन यज्ञ में आहुति डालते सुनील गुप्ता, अशोक शर्मा, मोहन लाल शर्मा, नरेश कश्यप तथा अन्य सदस्य

(पंजाब रिफ्लैक्शन)जालंधर,हरीश शर्मा

श्री मति गुरां देवी जगोता शिव शक्ति मंदिर बैंक एन्कलेव में आज माघ मास की संक्राति पर हवन यज्ञ किया गया जिसमें पंडित कमलेश शास्त्री द्वारा विधिवत कमेटी सदस्यों से आहूती डलवाई पंडित कमलेश शास्त्री जी ने बताया कि इस दिन गंगा स्नान तथा दान का विशेष महत्व है इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं मंदिर कमेटी के प्रधान सुनील गुप्ता ने सभी को लोहड़ी तथा मकर संक्रांति की बधाई दी मंदिर कमेटी के महासचिव अशोक शर्मा ने बताया कि आज से लेकर पूरा माघ मास मंदिर में हवन यज्ञ होगा। उन्होने बताया कि आने वाली 22 जनवरी को जो अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है उसी के उपलक्ष्य में मंदिर में सुबह हवन यज्ञ तदापरांत सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ, भजन कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया है शाम को मंदिर में भव्य दीपमाला भी की जायेगी कमेटी की तरफ से लोगों को घर घर जाकर यह आह्वान किया जा रहा है कि वह सब भी उस दिन अपने घरों में दीपमाला करें आज के इस हवन यज्ञ में मोहन लाल शर्मा, नरेश कश्यप, भगवान दास, राकेश शर्मा, पंडित वरिन्द्र शर्मा, मेवा राम, राकेश वर्मा, सुरिन्द्र मोहन घई, नवजोत, कमल शर्मा तथा मंदिर की स्त्री सत्संग सभा की सदस्य मौजूद थे

LEAVE A REPLY