श्री महालक्ष्मी निष्काम सेवा समिति ने लगाया संक्राति पर लंगर

0
102

  • Google+

(पंजाब रिफ्लैक्शन)जालंधर,हरीश शर्मा

श्री महालक्ष्मी निष्काम सेवा समिति द्वारा हर माह की तरह इस माह भी माघ मास की संक्राति पर लंगर लगाया गया समिति के प्रधान एस के रामपाल ने बताया कि पिछले काफी वर्षों से महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड पर संक्राति पर लंगर लगाया जा रहा है उन्होने कहा कि धर्मशास्त्रों के अनुसार संक्राति पर किया गया दान शुभ होता है आज संक्राति पर लगाए गए लंगर जिसमे पूरी, छोले तथा खीर की सेवा मोहन परिवार जर्मन वालो द्वारा की गई परिवार के सदस्य मुनीष मोहन, दिव्या, रेणू बाला, कमलजीत कौर, कुलविंदर सिंह ने यह सेवा निभाई समिति द्वारा उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि आप जैसे दानवीर सज्जनो के सहयोग से ही यह कार्य सम्पूर्ण हो पा रहे हैं इस मौके पर अरविंद कुमार देव, दविंदर कुमार चोपड़ा, के के बाहरी, विजय शौरी, राजेश कुमार,, हरीश हांडा, रविंद्र खुराना, सरदार जसपाल, बबिता रानी, राकेश कुमार देव, अरुण कुमार देव, कमलेश चड्डा तथा अन्य सदस्य मौजूद थे

LEAVE A REPLY