पंचवटी मंदिर गौशाला कमेटी से निकाली गई होली पर्व पर भव्य प्रभात फेरी धीर परिवार के निवास स्थान पर प्रभात फेरी का किया गया भव्य स्वागत

0
5

पंचवटी मंदिर गौशाला कमेटी से निकाली गई होली पर्व पर भव्य प्रभात फेरी

  • Google+

धीर परिवार के निवास स्थान पर प्रभात फेरी का किया गया भव्य स्वागत

  • Google+

जालंधर (हरीश शर्मा): होली का पर्व पूरे भारत में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर उम्र वर्ग ने इस पर्व का खुब आनंद उठाया जहां एक और लोग बड़े बड़े डीजे लगाकर फिल्मी गानों पर डांस करते हैं वही कुछ प्रभू का कीर्तन कर इस पर्व को और भी अधिक आनंदित बना देते हैं ।

  • Google+

जालन्धर महानगर के बस्ती गुजां स्थित पंचवटी मंदिर गौशाला कमेटी की तरफ से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व प्रसिद्ध भजन गायक मन्नी भईया ने नगर प्रीक्रमा दौरान भजन कीर्तन कर सब को झुमने पर विवश कर दिया। मंदिर कमेटी की तरफ से चाय बिस्कुट का लंगर भी लगाया यह प्रभात फेरी बस्तियात इलाकों से होती हुई बस्ती गुंजा डाकखाने वाली गली में धीर परिवार के निवास स्थान पर आकर संम्पन हुई।

  • Google+

यहां पर मनीष धीर तथा उनके परिवारिक सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया फूलों की होली के साथ साथ सुगिंधत तथा कैमिकल फ्री रंगों के साथ होली खेली गई। इस मौके पर पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, पार्षद जतिन गुलाटी तथा अन्य गणमान्य भी पहुंचे जिनका सिरोपा डालकर स्वागत किया गया मनीष धीर ने बताया कि पिछले काफी समय से होली के दिन यह प्रभात फेरी उनके निवास स्थान पर आकर आरती के साथ विश्राम करती है।

  • Google+

शिव दूर्गा मंदिर कमेटी के सभी सदस्य भी इस आयोजन का पूरा साथ देते हैं। प्रभात फेरी शामिल संगत को नाश्ता प्रशाद भी धीर परिवार की तरफ से करवाया गया।

  • Google+

इस मौके पर दीपक धीर, अमित लूदरा, नव कुन्द्रा, बावा जैरथ, लवली वर्मा, अनु वर्मा, सिद्धार्थ साहनी, गौरव कपूर, अनुज भल्ला, विशाल मेहता, रिक्की उप्पल, तरुण अरोड़ा, पारस, हैप्पी अनेजा, गोपी वर्मा, संयम धीर, लक्ष्य धीर, अनिक कुन्द्रा, देव नारंग, वंश हुरिया, आदित्य वर्मा, निर्वाण अरोड़ा, श्रेय लूदरा, नीतू धीर, नेहा कुन्द्रा, अनु कपूर, ईशा, सुमन वर्मा, प्रोमिला धीर, पूजा मेहता, मोना, सुनीता चुघ, आचंल, सुमन कपूर, वीरां दीदी, पूजा अरोड़ा, मल्लिका लुद्रा तथा अन्य सदस्य मौजूद थे
धीर परिवार के निवास स्थान पर प्रभात फेरी का किया गया भव्य स्वागत

LEAVE A REPLY